Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

RR vs DC IPL 2021 Highlights : कौन लेगा Ben Stokes की जगह?

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स(RR) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच IPL 2021 का 7वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. RR के सबसे बड़े मै...

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स(RR) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच IPL 2021 का 7वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. RR के सबसे बड़े मैच विजेता Ben Stokes चोट खाकर इस IPL 2021 सीजन से बाहर हो गए और अब इस टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि आखिरी कौन Ben Stokes की जगह लेगा? 
        {Image source: Indian express.com}

किसने लिया स्टोक्स की जगह? 

ऐसी खबरें हैं कि Ben Stokes की जगह डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स(RR) टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. डेविड मिलर T-20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. मिलर अपना क्वारंटाइन का समय पूरा कर चुके हैं और प्लेइंग इलेवन(11) में चयन के दावेदार हैं.

इस मैच में delhi को करना पड़ा हार का सामना:

Rajasthan ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में Punjab Kings के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की थी और टीम के Captain संजू समैसन ने शतक ठोका था. हालांकि Rajasthan को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान के बहत ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण वो मैदान से बाहर हो गए हैं और वह कब तक आएंगे यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है.


ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम को बाहर से समर्थन देने के लिए हमेशा जुड़े रहेंगे:

इस बीच ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपने उंगली में चोट के कारण इस साल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.लेकिन स्टोक्स अपने टीम को बाहर से समर्थन देने के लिए हमेशा जुड़े रहेंगे, लेकिन वो खेल नहीं पाएंगे.

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.