PBKS vs CSK IPL2021 HIGHLIGHTS: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 अप्रैल में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने बेहतरीन गेंदबाजी...
PBKS vs CSK IPL2021 HIGHLIGHTS: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 अप्रैल में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने बेहतरीन गेंदबाजी कर के पंजाब किंग्स(PBKS) को 6 विकेट से हरा या। इस जीत के साथ ही Dhoni की अगुवाई वाली CSK ने अपनी पहली जीत भी दर्ज करा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए और मोईन अली ने 46 रनों की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की सानदार जीत:
Chennai Super Kings ने IPL 2021 में अपना खाता खोल दिया है। दीपक चाहर की सानदार गेंदबाजी और मोईन अली की खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर Chennai ने पंजाब Kings को 6 विकेट से हरा दिया है। Mumbai के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने में उतरी पंजाब किंग्स(PBKS) 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बना पाए। Punjab के लक्ष्य का पीछा करने में उतरी चेन्नई सीएसके ने 26 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से जीत को गले लगाया।
{Image source: timesofindia.indiatimes.com}
CSK को 36 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी:
Chennai की टीम इस आईपीएल की अपनी पहली जीत से बस कुछ कदम की दूर पर थी। 14 ओवर का खेल समाप्त हो चुका था। चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए आखिरी के 36 गेंदों में 10 रनों की आवश्यकता थी।
10 ओवर पूरा हो गया:
CSK टीम के सभी सदस्य किसी भी तरह की हड़बड़ाहट में नहीं दिख रही थे।फाफ और मोईन अली धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े। वहीं Punjab के गेंदबाज दबाव बनाने में नाकामियाब रहे।
ऋतुराज फिर से फेल हुए:
CSK के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए इस सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा। पहले ही मैच में आसानी से आउट होने के बाद वो इस मैच में भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए।
CSK के लिए बढ़िया ओवर रहा:
चेन्नई की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने झाय रिचर्डसन के ओवर में 14 रन लाए। इस ओवर में डुप्लेसिस ने 1 छक्का और 2 चौका लगाया।
Chennai की धीमी शुरुआत:
पंजाब के 107 रन का टारगेट का पीछा करने में उतरी चेन्नई की शुरुआत थोड़ी गति से हुई । CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर थे।
Punjab ने बनाए 106 रन:
टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने में मन बनाने वाली पंजाब की टीम बिश ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना या। दीपक चाहर की सानदार स्विंग गेंदबाजी के आगे Punjab की बल्लेबाजी पूरी तरह से खत्म हो गई। एक समय ऐसा आया जब PBKS की टीम 26 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन उसके बाद शाहरुख खान ने 47 रन की पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।
CSK की तरफ से दीपक चाहर इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में तेरा रन देकर 4 विकेट लिया।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.