Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

IPL 2021:-पहले ही आईपीएल मैच में Virat Kohli के साथ हुआ बड़ा हादसा,बॉल कैच करने के चक्कर में बाल-बाल बचे कोहली, आंख के पास लगी चोट

Chennai : Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore (MI vs RCB) के बीच खेले गए IPL 2021 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली की टीम यानी आरसी...

Chennai: Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore (MI vs RCB) के बीच खेले गए IPL 2021 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली की टीम यानी आरसीबी ने बाजी मार ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी था जब RCB के कप्तान Virat Kholi हो गए.

Ball कैच करने  के चक्कर में हुआ हादसा :-
दरअसल इस मैच में RCB की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी कर रही थी. MI के 19वें ओवर में RCB के बॉलर काइल जैमिसन बॉलिंग करने आए. ओवर की पहली ही गेंद पर MUMBAI के बल्लेबाज Krunal Pandya ने हवा में एक शॉट खेला, जिसे विराट कोहली ने कैच करने की पूरी कोशिश की. लेकिन कैच कोहली के हाथों से फिसल गया और गेंद सीधे उनकी आंख के पास जा लगी. बाद में विराट कोहली की आंख के नीचे एक बहत बड़ा निशान बन गया. हालांकि इस हादसे के बाद भी विराट कोहली मैदान को चोडे नहीं वो मैदान पर डटे रहे और उन्होंने RCB की जीत के लिए एक उपयोगी पारी भी खेली. 

रोमांचक मैच में जीती RCB :-
मैच की बात करें तो RCB (Royal Challengers Bangalore) ने 160 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर की लास्ट गेंद पर हासिल किया. Bangalore के तरफ से AB de Villiers ने 27 गेंदों पर 48 रन बनाए. मैच के आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा, डिविलियर्स जब चौथे गेंद पर रन आउट हुए थे तो 2 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 2 रन ही बाकी थे. सिराज ने 1 और हर्षल पटेल ने 1 रन दौड़ कर अपनी टीम को जीत दिला दिया.AB de Villiers के अलावा इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रन और विराट ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली. 

हर्षल पटेल के आगे Mumbai ने टेके घुटने :-
इस मैच में Harshal Patel ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे. इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.75 की औसत से 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम पर किया.  उन्होंने हार्दिक पांड्या,ईशान किशन,कीरोन पोलार्ड,मार्को जेनसन और  क्रुणाल पांड्या के विकेट आसानी से ले कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
 {Image Source:-Instagram/iplupdate.2021}



No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.