Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

SRH vs RCB IPL 2021 Highlights : जबरदस्त गेंदबाजी से जीता बेंगलुरु, हैदराबाद के हात आते रहगई जीत

SRH vs RCB IPL 2021 Highlights: IPL2021 में आज के Cricket मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सान दार गेंदबाजी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय...

SRH vs RCB IPL 2021 Highlights: IPL2021 में आज के Cricket मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सान दार गेंदबाजी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से SRH को 6 रन से हरा या. इससे पहले SRH ने RCB के खिलाफ टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का मन बना लिया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोडिया और 149 रन बनाए. जवाब में SRH की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो दिया और 143 रन ही बना पाई.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में हैदराबाद ने खराब रिकॉर्ड बनाया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बीते 5 मुकाबलों में SRH को हार का सामना करना पड़ा है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हैदराबाद को यहां खेले गए पांच मुकाबलों में से 3 बार CSK ने, 1 बार KKR और 1 बार RCB (आज) ने हराया है.
https://newsworldhindiindia.blogspot.com/search/label/IPL2021?m=1
           {Image source:Jansatta.com}

आरसीबी की तरफ से कप्तान वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 54 रन बनाए। उनके अलावा Manish पांडे ने 38 और राशिद खान ने 17 रन बनाए.

20वें ओवर में गिरे 2 विकेट:

आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए 16 रनों की ही आवश्यकता थी. हर्षल पटेल ने इस ओवर में 2 विकेट लेकर हैदराबाद के इरादों पर पानी फेर दिया और जीत टीम की पैर में डाल दी. इस आखिरी ओवर सिर्फ में 9 रन बने.

सात वां विकेट:

जेसन होल्डर चार रन बनाकर उनिश वें ओवर में आउट हो गए. सिराज अहमद ने उनको पवेलियन भेज दिया.

6वां विकेट:

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने तीन रन बनाकर आउट हो गए. विजय शंकर हर्षल पटेल के शिकार बन गए.

शाहबाज ने 1 ओवर में लिया 3 विकेट:

17वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शाहबाज ने लगातार 2 विकेट लिया. उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो उसके बाद मनीष पांडे और ओवर की आखिरी गेंद पर समद को रवाना किया. जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 12 रन बनाकर आउट होगए. उसके बाद अगली गेंद पर मनीष पांडे ने 39 गेंदों में 38 रन बनाकर Out हुए. उसके बाद आखिरी गेंद पर अब्दुल समद भी चलते बने. 

वॉर्नर 54 पर आउट हुए:

उनके पारी के 14वें ओवर में SRH को दूसरा झटका लगा. खतरनाक फॉर्म में लग रहे कप्तान वॉर्नर ने 54 रन बनाकर जेमिसन को निशाना बनाया. "वॉर्नर" ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बना पाए.

हैदराबाद का पहला विकेट:

ऋद्धिमान साहा एक रन बनाकर आउट हो गए, मोहम्मद सिराज ने उनको बनाया अपना निशाना.
_____________________________________________

Install and Win Big Money:-
         





No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.