CSK और DC के मुकाबले में बाजी DC ने मारी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को IPL 2021 के अपने पहले ...
CSK और DC के मुकाबले में बाजी DC ने मारी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को IPL 2021 के अपने पहले मैच में MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से हराकर जीत को गले लगाया. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भारतीय Cricket में धोनी(Dhoni) के वारिस के रूप में सभ देख ते हैं. पंत ने शार्दुल ठाकुर को चकमा देकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया और विकेट के पीछे धोनी(Ms Dhoni) खड़े थे. इससे पहले IPL में वापसी कर रहे सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन और आखिरी के ओवरों में सैम कुरेन की सानदार बल्लेबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने 7 विकेट पर 188 रन बनाये. जवाब में दिल्ली(DC) ने 3 विकेट खो दिया और 8 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
धवन-शॉ ने खेला विस्फोटक पारी:
पिछले सत्र में 618 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहने वाले शिखर धवन और विजय हजारे ट्रॉफी में 827 रन बनाकर फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ ने दिल्ली(DC) को शानदार शुरूआत दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिये 138 रन जोड़े और धोनी(Ms Dhoni) का कोई गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं पाया. शॉ 38 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर 14वें ओवर में आउट हो गए. उनको ड्वेन ब्रावो ने मोईन अली के हाथों लपकवाया. वहीं धवन शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट कर दिया. धवन ने 54 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें से 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पंत (नाबाद 15) और मार्कस स्टोइनिस (14) ने इसके बाद आसानी से अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
चेन्नई(CSK) के दो विकेट जल्द गिर गए:
इससे पहले CSK के लिये सैम कुरेन ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 15 गेंद में 34 रन बनाये जिसमें से 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. आखिरी के 5 ओवरों में चेन्नई ने 52 रन बनाये थे. दिल्ली कैपिटल्स(DC) के कप्तान पंत ने टॉस जीत लिया और गेंदबाजी का फैसला किया. पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली(DC) को पहली कामियाबी के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आवेश खान ने दूसरे ही ओवर में फाफ डु प्लेसी को आउट कर दिया. आवेश ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये.
IPL 2021: MI के मौसम की वजह से बुरी तरह हारी चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK), Ms Dhoni ने कही बड़ी बात
इसके बाद रैना ने मैदान पर आया जो निजी कारणों से IPL के पिछले सत्र से बाहर रहे थे. रैना और मोईन अली दोनों ने मिलकर चेन्नई(CSK) की पारी को संभाला. मोईन ने 24 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों के साथ 36 रन बनाकर रैना का साथ दिया. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोईन को पवेलियन भेज दिया जो रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में शिखर धवन को कैच दे बैठे. अंबाती रायुड ने आते ही सानदार खेल दिखाया और 16 गेंद में 23 रन बनाये. लेकिन उनको टॉम कुरेन ने आउट किया.
दूसरे छोर पर रैना डटकर सीने तानकर खेल रहे थे और लग ही नहीं रहा था कि वह लंबे समय से Cricket से दूर थे. उन्होंने वोक्स को चौका जड़कर शुरूआत की और फिर अश्विन को 2 चौके लगातार लगाये. उन्होंने अश्विन को एक छक्का भी जड़ा. वहीं दूसरा छक्का मार्कस स्टोइनिस को लगाया. वह तेजी से रन चुराने के प्रयास में रविंद्र जडेजा के साथ तालमेल नहीं बना पाने की वजह से रन आउट हो गए.

No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.