एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मोरे को कोविड पॉजिटिव(+) आने के बाद फ्रेंचाइजी के सभी सदस्यों ने अपनी प्रैक्टिस में से थोड़ा समय निकालकर Covid-1...
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मोरे को कोविड पॉजिटिव(+) आने के बाद फ्रेंचाइजी के सभी सदस्यों ने अपनी प्रैक्टिस में से थोड़ा समय निकालकर Covid-19 टेस्ट करवाया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव(-) आई है।
मुंबई इंडियंस को उस समय राहत की सांस मिली जब उनके सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव(-) पाए गए हैं।आज Mumbai Indians के विकेट कीपर, सलाहकार और खिलाड़ी ढूंडने वाले किरन मोरे Corona पॉजिटिव(+) पाए गए हैं। ऐसे में हर किसी Fans को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ की चिंता होने लगी थी।
टोक्यो ओलंपिक से पहले Turkey में Practice करेंगे नीरज और हिमा :
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मोरे को Covid पॉजिटिव(+) आने के बाद फ्रेंचाइजी के सभी सदस्यों ने अपनी प्रैक्टिस में से थोड़ा समय निकालकर कोविड टेस्ट(Covid-19 Testing) करवाया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव(-) आई है।
बता दें, IPL 2021 का पहला मैच 9 April 2021 से होना है और इस Season का पहला मुकाबला(मैच) गत वर्ष 2020 के विजेता मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाना है।
ओपन Qualifiers के दूसरे दौर में पहुंचे सुमित नागल सरदेग्ना :
मोरे को कोविड-19 संक्रमित होने की खबर खुद मुंबई इंडियंस ने दी थी। पांच बार IPL जितने बाले इस विजेता टीम ने अपने बयान में कहा था कि,‘‘मुंबई इंडियन्स की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की जांच करती रहेगी और बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करेगी।’
उत्तर कोरिया के ओलंपिक से बाहर होने के बाद बढ़ी मीराबाई चानू के पदक जीतने की संभावना :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सांदार बलेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बेंगलुरू के शिविर से जुड़ने से पहले Covid-19 पॉजिटिव(+) पाए जाने के कारण वो घर में होम Quarantine हो चुके हैं। देश भर में Covid-19 संक्रमण के मामलों में बहत तेजी से अधिक इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे अधिक Covid-19 Cases आ रहे हैं और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है।
मोरे इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर और BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
मोरे ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच और 94 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही वो 151 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। रणजी ट्राफी के दौरान वह बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते थे।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.