रमजान 2021: बहत जल्द रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. हर साल चांद के दीदार करने के बाद ही इस पाक महीने के शुरू होने की घोषणा की जाती है...
रमजान 2021:
बहत जल्द रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. हर साल चांद के दीदार करने के बाद ही इस पाक महीने के शुरू होने की घोषणा की जाती है. इस साल ये पाक का महीना 13 अप्रैल यानी आज, मंगलवार से शुरू होगा.
{Image Source: railrestro.com}
रमजान का महीना:
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, रमजान का नवां महीना होता है. इसे बरकतों का महीना के दौर पर माना जाता है. इस पूरे महीने में अल्लाह की इबादत की जाती है.
चांद का दीदार:
हर साल रमजान का महीना चांद का दीदार होने के बाद ही शुरू होता है. इस से पहले खबर आ रही थी कि इस साल रमजान 12 अप्रैल से शुरू होंगे. लेकिन गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार सऊदी अरब(ramadan 2021 saudi arabia) में रविवार यानी 11 April को चांद नहीं दिखा इसलिए पहला रोजा आज यानी 13 April, मंगलवार को होगा.
रोजा या सौम:
Muslim समुदाय के लोग उपवास रखते हैं. उपवास को अरब देसो में “सौम” कहते है, इसलिए इस महीने को अरबी में "माह-ए-सियाम" भी कहते हैं. और फ़ारसी में उपवास को रोज़ा कहते हैं.
सहरी और इफ्तारी:
रोजा शुरू होने से पहले से लेकर खत्म होने तक कुछ नहीं खाया जाता है जिसे "सहरी" कहा जाता है. दिन में न तो कुछ खाया जाता है और न ही कुछ पीने की इजाजत है. और शाम को सूर्यास्त होने के बाद रोज़ा खोला जाता है, जिसे "इफ़्तारी" कहते हैं.
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.