भारत की थल और वायु सेना के बाद INDIAN NAVY की ताकत में बहत जल्द इजाफा होने वाला है। Nuclear अटैक करने वाली submarine तैयार होने वाली हैं।...
भारत की थल और वायु सेना के बाद INDIAN NAVY की ताकत में बहत जल्द इजाफा होने वाला है। Nuclear अटैक करने वाली submarine तैयार होने वाली हैं। साथ ही इस पनडुब्बियां का 90% फीसदी निर्माण हमारे देश में ही होने वाला है। खुशी की बात यह है कि भारत की पहली 3 न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बियां पूरी तरह से Made-In-India होने जा रही हैं।
देश की सुरक्षा के लिए कैबिनेट कमेटी इन पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण के लिए लगभग 50,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर ध्यान देरही है, जिन्हें विशाखापत्तनम में DRDO( Defence Research and Development Organisation ) बनाएगी।
इसके साथ ही खबर ये भी है कि अब पैंगोंग-त्सो लेक में हमारी सेना की नई वोट पे बैठकर निगरानी करेगी। ITBP के जवान पेट्रोलिंग करने के लिए जिन बोट का इस्तेमाल करते हैं, अब नई वोट का डिजाइन और लंबाई उससे भी ज्यादा बड़ा और सानदार होने जा रहा है।
वर्ष 2020 में LAC पर चीन से चल रहे तनाव के बीच हिन्दुस्तान ने पैंगोंग-त्सो झील में पैट्रोलिंग करने के लिए 29 नई बोट्स का ऑर्डर दिया गया था। 12 बोट्स का ऑर्डर गोवा शिपयार्ड लिमिटेड को दिया गया था और 17 बोट का ऑर्डर एक प्राइवेट शिपयार्ड को दिया गया। गोवा शिपयार्ड में तैयार हो रही हैं फास्ट पैट्रोलिंग बोट्स मशीन-गन और सर्विलांस-गियर से लैस हैं, जिन्हें पैट्रोलिंग और निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.