नई दिल्ली: Kolkata Knight Riders( कोलकाता नाइटराइडर्स) और Mumbai Indians( मुंबई इंडियंस) के बीच IPL 2021 का 5वां मुकाबले में रोहित शर्मा ...
नई दिल्ली: Kolkata Knight Riders( कोलकाता नाइटराइडर्स) और Mumbai Indians( मुंबई इंडियंस) के बीच IPL 2021 का 5वां मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने 10 रन से जीत हासिल की है. इस मैच में KKR को अपनी इन गलतियों से अपना नुकसान भुगतना पड़ा.
{Image source:Jansatta.com}आंद्रे रसेल को 4 ओवर की गेंदबाजी नहीं दिया:
MI के खिलाफ इस आईपीएल मैच में आंद्रे रसेल ने महज 2 ओवर फेंके को और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पे वापस भेज दिया. उन्होंने 7.50 की इकॉनमी रेट से 15 रन लिए. Mumbai के खिलाफ वो 5 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) रसेल की अहमियत समझ नहीं पाए. इस बॉलर से वो 4 ओवर करवाने चाहिए थे.
नीतीश-शुभमन की Slow बल्लेबाजी:
Kolkata Knight Riders ने रन तो कम नहीं बनाए, लेकिन उन्होंने गेंदें ज्यादा गंवाईं. नीतीश राणा ने 47 गेंदों में 57 रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेल पाए.
राहुल चाहर का 'चौका':
Mumbai Indians की तरफ से Rahul Chahar ने बाजी पलट के रकदी. उन्होंने केकेआर के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था और MI की जीत की रास्ता आसान कर दिया. Rahul ने 6.75 की औसत से सिर्फ 27 रन ही लुटाए, जिसकी वजह से सामने वाली टीम का रन रेट कम हो गया.
ट्रेंट बोल्ट का लास्ट ओवर:
मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए सिर्फ 15 रन की ही जरूरत थी. ट्रेंट बोल्ट ने अपने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए थे और 2 विकेट हासिल किया. उन्होंने पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को अपना निशाना बनाया. दिनेश कार्तिक जैसे senior और सान दार बल्लेबाज भी अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला ने में नाकाम हो गए।
_____________________________________________
Register and Win Big Money:
![Mpl](https://cdnflair.com/images/campaigns/5502101_120x120.png)
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.