Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

48MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 7T भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,999₹ रुपये

Tecno के नए स्मार्टफोन Tecno Spark 7T को आखिरकार भारत में Tecno Spark 7 सीरीज़ के लेटेस्ट smartphone के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Tecno...

Tecno के नए स्मार्टफोन Tecno Spark 7T को आखिरकार भारत में Tecno Spark 7 सीरीज़ के लेटेस्ट smartphone के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Tecno Spark 7T एक बजट बाला स्मार्टफोन है, जो कि कई प्रभावशाली specifications से लैस है। इस स्मार्टफोन मे आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 6,000mah की सानदार बैटरी भी मौजूद है। यूं तो इस स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, लेकिन Colour के मामले में आपको 3 option मिलने वाला हैं। इस स्मार्टफोन की sell India में 15 जून से शुरू होगा। Tecno कंपनी इससे पहले इस सीरीज़ के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Tecno Spark 7, Tecno Spark 7P और Tecno Spark 7 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को हिन्दुस्तान में लॉन्च किया गया है, वहीं Tecno Spark 7P को भारत में फिलहाल लंच नहीं किया गया है।
 
Tecno के नए स्मार्टफोन Tecno Spark 7T


Tecno Spark 7T Availability and pricing -

टेक्नो स्पार्क 7टी स्मार्टफोन के सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की Price 8,999₹ रुपये है। इस स्मारटफोन खरीद के लिए जल्द से जल्द Amazon पर उपलब्ध होगा, जिसकी 1st सेल 15 June दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस स्मार्टफोन में आपको 3 कलर के option खरीद ने के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं... ज्वेल ब्लू, नेबुला ऑरेंज और मैग्नेट ब्लैक। Sell ऑफर की बात करें, तो sell के पहले दिन ग्राहकों को Tecno Spark 7T स्मार्टफोन पर 1,000₹ रुपये की छूट दिया जाने वाला है।
 

Tecno Spark 7T specifications -

Tecno Spark 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित HIOS v7.6  पर चलता है। इस Smart Phone में 6.52-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट नॉच IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज भी मौजूद है। जिसे Micro SD Card के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Photography करने के लिए Phone में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और इसके साथ एआई कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का Camera दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में Dual SIM, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS आदि शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिस्टेंस, रियर fingerprint सेंसर शामिल है। इसके अलावा, फोन में 6,000mAh की बड़ी सी बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 36 दिन तक का स्टैंडबाय प्रदान करेगी। 

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.