नई दिल्ली: Indian Premier League (IPL) के चौथे मुकाबिले में Rajasthan Royals(RAJ ) और Kings Xi Punjab(KXIP) के दरमियान जबरदस्त टक्कर देखने...
नई दिल्ली: Indian Premier League (IPL) के चौथे मुकाबिले में Rajasthan Royals(RAJ) और Kings Xi Punjab(KXIP) के दरमियान जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. पंजाब की तरफ से मिली 222 रनों के बड़े टार्गेट को हासिल करने की कोशिश करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 217 रनों तक ही पहुंच पाई.राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन की 119 रनों की तगड़ा पारी भी किसी काम ना आ सकी.
{Image Source: zeenews.india.com}
Punjab की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की तूफानी खेल खेली. एल राहुल के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 9 गेंदों में 14 रन बना डाले, क्रिस गेल ने तो 28 गेंदों में 40 रन ही बनाए, दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन खेलते हुए महज 28 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसकी मदद से Punjab की टीम ने Rajasthan 222 रनो का टार्गेट दिया.
पंजाब से मिले टार्गेट को हिट करने केलिए मैदान में उतरी राजस्थान की टीम हालांकि शुरूआत में कुछ खास नहीं कर पाई. Rajasthan का पहला विकेट 0 पर बल्लेबाज बेन स्टोक्स के रूप में गिर गया. इसके बाद दूसरा विकेट 25 रन होने पर मनन वोहरा के तौर पर गिरा गया था. मनन वोहरा 8 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बनापाए और आउट हो गए. जॉस बटलर ने 13 गेंदों में 25 रन ही बनाए , शिवम दुबे ने 15 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाए और राहुल तेवतिया ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए.
राजस्थान के कप्तानी संभाल ने वाले संजू सैमसन ने अपनी काबिलियत और कप्तानी का लोहा मनवाते हुए मैच की आखिरी गेंद तक मैच को बरकरार रखा. संजू सैमसन ने महज 63 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली. राजस्थान को आखिरी गेंद में सिर्फ 5 रनों की आवश्यकता थी. Rajasthan के कप्तान संजू सैमसन 119 रनों पर खेल रहे थे, उन्होंने आखिरी गेंद पर सान दार शॉट भी मारा लेकिन वो सीधे फील्डर के हाथ में लग गई. इस तरह से राजस्थान सिर्फ 20 ओवरों में सिर्फ 7 विकेट गंवाकर 217 रन ही बना पाई.
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.