IPL 2021 सीज़न के तीसरे मुकाबले में KKR(Kolkata Knight Riders) के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा Or राहुल त्रिपाठी के अर्धशतकों की बदौलत SRH(S...
IPL 2021 सीज़न के तीसरे मुकाबले में KKR(Kolkata Knight Riders) के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा Or राहुल त्रिपाठी के अर्धशतकों की बदौलत SRH(Sunrisers Hyderabad) को 10 रनों से हरा या। Kolkata ने नितीश राणा के 80 रन और राहुल के 53 रनों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोदिया और 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब मे Hyderabad की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई।
{Image Source:-www.Jagran.com}
इससे पहले टॉस हार जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम को शुभमन गिल और नितीश राणा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। शुभमन गिल ने 13 गेंदों का सामना कर के 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद नीतीश राणा ने राहुल त्रिपाठी के साथ अपने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए 50 गेदों पर 93 रनों की साझेदारी किया। राहुल त्रिपाठी ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 146 रनों पर टी. नटराजन की गेंद पर विकेट की पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। राहुल ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
ब्लांड बालों के साथ इस साल का IPL 2021 खेलने आए कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, हालांकि वो कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन के निजी योग पर राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपक गए। रसेल ने 5 गेंदों का सामना कर 1 चौका लगाया। रसेल का विकेट 157 के कुल योग पर गिर गया।
इसके बाद KKR को 18वे ओवर में 2 झटके लग गए। मोहम्मद नबी ने तीसरी गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन को बाहार किया और फिर अगली ही गेंद पर नीतीश राणा का विजय शंकर के हाथों कैच करा दिया। नीतीश राणा ने 56 गेंदों का सामना कर नों चौके और चार छक्के लगाए। शाकिब अल हसन आसानी से आउट हुए जबकि दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर दो चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बना दिया। SRH की ओर से Afghanistan के दो गेंदबाजों नबी और राशिद ने दो-दो सफलता हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को भी एक-एक सफलता मिला।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.