Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

MI Vs SRH 9th IPL 2021 Head-to-Head : हैदराबाद की तीसरी हार, मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से दी हैदराबाद को मात

नई दिल्ली: IPL 2021 के 9वें मैच में Mumbai Indians (MI) ने Sunrisers Hyderabad(SRH) को 13 रनों से दी मात. मुकाबले में MI ने टॉस जीत लिया ...

नई दिल्ली: IPL 2021 के 9वें मैच में Mumbai Indians (MI) ने Sunrisers Hyderabad(SRH) को 13 रनों से दी मात. मुकाबले में MI ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने में मन कनाकर मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोदिआ ओर 150 रन बनाए. अपने लक्ष्य का पीछा करने में उतरी हैदराबाद की टीम टारगेट हासिल करने में नाकामियाब रही और MI ने मैच अपने नाम किया. 
IPL 2021: MI vs SRH, Rohit Sharma’s Mumbai Indians vs David Warner-led SRH, head-to-head stats, team stats, results; check out
     
        {Image source:-insidesport.com}

हैदराबाद को करना पड़ा तीसरी हार का सामना:

9बें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने में उतरी Mumbai ने Hyderabad को 151 रनों का टारगेट दिया. जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने हासिल करने में नाकाम रहे और 137 रनों पर ऑलआउट हो गए.पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाडाले. SRH को जीत के लिए मिला 151 रनों का लक्ष्य.


सूर्यकुमार यादव हुए फेल:

Mumbai Indians को दूसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव ने 6 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बानापाए ओर आउट हो गए हैं.


पवेलियन लौटे रोहित शर्मा:

मुंबई को पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत दिलाने के बाद, सेट बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 32 रन बनाए.


MI ने की पारी की शुरुआत:

Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मन बनाया. MI के क्विंटन डी कॉक और ओपनर रोहित शर्मा क्रीज पर.


मुंबई इंडियंस(MI) की प्‍लेइंग 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,क्रुणाल पांड्या,मार्को जानसेन/जयंत यादव,जसप्रीत बुमराह,ट्रेंट बोल्‍ट,सूर्यकुमार यादव,किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर।


सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की प्‍लेइंग 11:

डेविड वॉर्नर (कप्‍तान), जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), विजय शंकर,मनीष पांडे,विराट सिंह, अब्‍दुल समद,राशिद खान,भुवनेश्‍वर कुमार,अभिषेक शर्मा, खलील अहमद,मुजीब उर रहमान।


मनीष पांडे हुए फेल:

मनीष पांडे ने 7 गेंद में सिर्फ और सिर्फ 2 रन ही बनापाए।


पावरप्ले में SRH की तूफानी शुरुआत:

लक्ष्य का पीछा करने में उतरी हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत की. SRH ने पहले के 6 ओवर में बिना कोई विकेट गाबाए 57 रन बना लिया. 


MI ने SRH को दिया 151 रनों का टारगेट:

पहले बल्लेबाजी करने में उतरी Mumbai ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाए और Hydrabad को जीत के लिए दिया 151 रनों का टारगेट.



No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.