इंडिया की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली और सानदार ऑफर देने वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio ने IPL 2021 सीजन को यादगार बनाने के लिए भ...
इंडिया की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली और सानदार ऑफर देने वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio ने IPL 2021 सीजन को यादगार बनाने के लिए भारत देश के सभी नागरिकों को इसके तहत इससे जोड़ना चाहती है। Jio कंपनी अपनी स्पोर्ट्स के प्रति प्रतिबद्धता के तहत jio यूजर्स के लिए कई खास सानदार ऑफर्स लेकर आई है।
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 14वां सीजन आज से शुरू हो चुका है और इस महीने में क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी दीवाली,दसेरा जैसी त्योहार से कम नहीं होता है। साल का यह वो समय है जब क्रिकेट प्रेमी TV के सामने अपनी पसंदीदा टीम को मैदान पर 20 टूर्नामेंट खेलते हुए देखते हैं। इस साल आईपीएल(IPL) का पहला एडिशन आज 9 April से शुरू हो रहा है। पहला मैच शुक्रवार 9 अप्रैल 7.30 बजे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
Cricket के इस फेस्टिवल का मजा इस साल घर पर रहकर लिए जाए तो ही ज्यादा सुरक्षित रहेगा, क्योंकि Corona महामारी के चलते बाहर जाना सुरक्षित नहीं है। इस साल IPL 2021 सीजन को यादगार बनाने के लिए देश की प्रसिद्ध नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी जिओ देश के सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है। Jio अपनी स्पोर्ट्स के प्रति आग्रह के कारण जियो यूजर्स के लिए इस साल कई खास ऑफर्स लेकर आई है।
IPL 2021 का वर्तमान एडिशन आज यानी 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है
जियोफोन यूजर्स को फ्री में स्कोर अपडेट दिया जाएगा।
खास ऑफर के साथ Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्री
इस साल घर बैठे आईपीएल2021 को या तो टीवी पर देख सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं। TV पर Star Sports Network के जरिए आईपीएल का मजा लेसक्ते हैं और स्मार्टफोन पर Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन से आईपीएल2021 का मजा ले सकते हैं। IPL मैचों का प्रसारण करने के लिए दर्शकों के लिए jio शानदार ऑफर लेकर आया है। जियो नेटवर्क के सभी पोस्ट पेड(post paid) प्लान्स में सभी jio यूजर्स को IPL मैच फ्री में देखने को मिलेगा।
इसके लिए Disney+ Hotstar के साथ jio ने समझौता किया हुआ है। वहीं अगर आप जियो के प्रीपेड(pre paid) ग्राहक हैं तो भी आप सभी को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई प्लान्स में आईपीएल मैचों का मजा मिलेगा। जिओ के इन खास ऑफर के साथ Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्री में दिया जा रहा है।
Reliance Jio अपने इंटरेक्टिव गेमिंग jio क्रिकेट प्ले अलॉन्ग को अब नए रूप से पेश कर रहा है। इसके तहत जिओ ग्राहक बड़े ईनाम/ऑफर जीत सकते हैं और ढेर सारे फायदा पा सकते हैं। Jio क्रिकेट प्रेमियों को यह सब ऑफर मुफ्त में उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा Cricket Fans स्पेशल चैट बार पर इमोजी स्टिकर add कर रहा है.जिस से आप अपनी पसंदीदा टीम को चियर कर सकते हैं। My jio ऐप के तहत जिओ क्रिकेट प्ले अलॉन्ग गेम को एक्सेस कर सकते हैं।
Jio phone यूजर्स के लिए रिलायंस जिओ कंपनी एक स्पेशल सानदार नई Jio Cricket Aap लॉन्च करेगी। इस aap के जरिए jio phone यूजर्स को Free में स्कोर अपडेट मिलेगा। इसके साथ ही इस में होने वाली क्विज में भी युजर्स भाग ले सकते हैं, जिसमें शानदार ईनाम जितने कि चांस मिलेंगे। वहीं अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां की बात करे तो वो स्कोर की जानकारी के लिए हर युजर्स से 5 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करते हैं। Reliance Jio IPL2021 में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों का साझेदार बनी है। वहीं जिओ यूजर्स को अन्य ऑफर के तहत पर अपनी पसंदिता प्लयेर्स के साथ मिलने और कॉफी सेशन में साथ रहने का सुनेरा मौका मिलेगा।
Jio का 401₹ रुपये वाला प्लान:-
इसमें ग्राहकों को रोजाना 3GB डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो इसे आप 28 दिन तक व्यवहार कर सकते है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 6GB Free Data भी दिया जाएगा जो कि खासतौर पर आईपीएल मैच को देखने के लिए दिया जा रहा है।
Jio का 777₹ रुपये वाला प्लान:-
इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो इसे आप 84 दिन तक ही ब्यबहार कर सकते है। इसके अलावा इस प्लान के तहत यूजर्स को 5GB तक अतिरिक्त Data भी दिया जाएगा जो कि खासतौर पर आईपीएल2021 मैच को देखने के लिए दिया जा रहा है।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.