Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

IPL 2021 Highlights CSK vs RR: चेन्नई को मिली 45 रन से जीत, राजस्थान का निकल गया पसीना

Chennai Super Kings (CSK) और Rajasthan Royals (RR) के बीच IPL 2021 का 12वें मुकाबले में 'चेन्नई सुपर किंग्स' ने बाजी मार ली है. MS D...

Chennai Super Kings (CSK) और Rajasthan Royals (RR) के बीच IPL 2021 का 12वें मुकाबले में 'चेन्नई सुपर किंग्स' ने बाजी मार ली है. MS Dhoni की टीम(CSK) के अब 4 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर तक पहुंच गए है.
IPL Highlights 2021, CSK vs RR: Chennai beat Rajasthan by 45 runs to move to second spot
   {Image source:- timesofindia.indiatimes.com}

45 रन से चेन्नई को जीत मिली:-

189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोदीआ ओर 143 रन ही बना ने में कमियाब हुए. इस टीम के जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. वहीं CSK की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. इसके अलवा रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन को दो दो विकेट हासिल हुए. वहीं  ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने एक एक विकेट लिए.

CSK ने बनाए 188 रन:-

CSK ने 20 ओवर में 9 विकेट खोदिया ओर 188 रन बना डाले. एमएस धोनी की टीम की तरफ से फॉफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. इसके अलावा इस मैच में मोईन अली ने 26,अंबाती रायडू ने 27, ड्वेन ब्रावो ने 20 और सुरेश रैना ने 18 रन बनाया.


 यंग चेतन का धमाका:-

RR टीम की तरफ से चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने चार ओवर में 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन दिए और तीन विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी,सुरेश रैना और अंबाती रायडू को नाकाम किया. इसके अलावा क्रिस मौरिस ने 2 रन, मुस्तफिजुर रहमान और राहुल तेवतिया ने एक एक विकेट हासिल कर लिए।

 

टॉस के Boss:-

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान Sanju Samson ने टॉस जीत लिया और चेन्नई सुपरकिंग्स CSK के कप्तान धोनी को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा.

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.