Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

IPL 2021 DC vs MI Highlights: रोचक मुकाबले में दिल्ली(DC) ने मुंबई(MI) को 6 विकेट से हराया

Mumbai Indians और Delhi Capital (MI vs DC) के बीच IPL 2021 के 13वें मैच में ऋषभ पंत की DC टीम ने बाजी मार ली है. वहीं रोहित शर्मा की टीम(MI)...

Mumbai Indians और Delhi Capital (MI vs DC) के बीच IPL 2021 के 13वें मैच में ऋषभ पंत की DC टीम ने बाजी मार ली है. वहीं रोहित शर्मा की टीम(MI) को इस सीजन में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.
MATCH HIGHLIGHTS IPL 2021 DC vs MI, T20 Cricket Match Updates: Dhawan, Mishra Star as Delhi Beat Mumbai by 6 Wickets
    {Image source: india.com}

6 विकेट से जीत गई दिल्ली की टीम:-

DC ने 138 रन के टारगेट का 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया और 6 विकेट से जीत अपने टीम के नाम कर लिया. दिल्ली capitals की तरफ से खेलते हुए ओपनर पृथ्वी शॉ जल्द ही मैच से बाहार हो गए उन्होंने सात रन बनाए. उसके बात शिखर धवन ने पारी को संभाला और 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 45 रन बना डाले. 

MI ने बनाए 137 रन:-

MI ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोदिया और 137 रन बनाए. इस टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, इसके ब्यतित सूर्यकुमार यादव ने 24 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया.


अमित मिश्रा का सानदार 'चौका':-

DC के गेंदबाजों के आगे रोहित सर्मा के जाबाजो के पसीने छूट गए थे, Amit Mishra ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौका दिया. उन्होंने चार ओवर 6 की इकॉनमी रेट से चोबिश रन दिए और चार बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना करलिया. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस,आवेश खान ने 2,किगिसो रबाडा और ललित यादव ने एक एक विकेट हासिल किया।

टॉस के Boss:-

Mumbai Indians(MI) के कप्तान Virat Kohli ने टॉस जीता और Delhi Capitals(DC) के कप्तान Rishabh Pant को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया.


No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.