Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

DC VS PBKS Highlight IPL-2021: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धवन की पारी भारी पड़ी मयंक-राहुल पर।

IPL-2021: आईपीएल के इस सीजन के पहले के दूसरे मुकाबले में Delhi Capital (DC) ने Punjab Kings (PBKS) को 6 विकेट से मात दी। Punjab ने टॉस हारक...

IPL-2021: आईपीएल के इस सीजन के पहले के दूसरे मुकाबले में Delhi Capital (DC) ने Punjab Kings (PBKS) को 6 विकेट से मात दी। Punjab ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। PBKS टीम ने निर्धारित बीश ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। DC ने इसे चार विकेट खोकर उनिष वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। 

इस मैच में Delhi ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का मन बनाया। Punjab टीम की ओर से केएल राहुल ने 61 रन, क्रिस गेल 11,मयंक अग्रवाल ने 69, पूरन ने 9 रन, शाहरुख खान 15 रन,दीपक हूडा 22 रन की पारी खेली। DC की ओर से क्रिस वोक्स,आवेश खान,मेरीवाला और रबाडा ने एक एक विकेट लिया।
IPL 2021 highlights, DC vs PBKS: Dhawan leads Delhi Capitals to a six-wicket win over Punjab Kings



शिखर धवन ने खेली 92 रन की शानदार पारी:-

जवाब में उतरी DC की शुरुआत बहत अच्छी रही। इस टीम ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 59 रन हासिल की। पृथ्वी शॉ ने बनाए 32 रन, स्टीव स्मिथ 9 रन,शिखर धवन ने 92 रन, रिषभ पंत ने 15 रन, ललित यादव ने 12 रन और शिखर धवन 92 रन बनाए। 


प्लेइंग 11 दिल्ली कैपिटल्स(DC):- 

शिखर धवन,स्टीव स्मिथ,पृथ्वी शॉ,ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव,मार्कस स्टोइनिस,क्रिस वोक्स, आवेश खान,आर अश्विन, कगीसो रबाडा,और लकमन |


प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स(PBKS):-

मयंक अग्रवाल,केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर),क्रिस गेल, निकोलस पूरन,दीपक, शाहरुख खान, जलज सक्सेना,झाय रिचर्डसन,मोहम्मद समी, रिले मेरेडिथ और अर्शदीप सिंह |

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.