Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) के बाद एक्टर गोविंदा(Govinda)को हुआ कोरोना,खुद को किया होम क्वारंटीन ।

New Delhi : बॉलीवुड पर Corona वायरस का कहर जारी है. आज सुबह को जहां Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार{Akshay Kumar} की Corona रिपोर्ट पॉज...

New Delhi: बॉलीवुड पर Corona वायरस का कहर जारी है. आज सुबह को जहां Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार{Akshay Kumar} की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव(+) आने पर Social मीडिया में हड़कंप मच गया था. वहीं अब खबर है कि एक्टर गोविंदा{Govinda}कोरोना वायरस की चपेट में आगए है। Corona जांच में पॉजिटिव(+) पाए गए हैं और इस वक्त वो अपने घर पर क्वारंटीन में है.अभिनेता गोविंदा ने कहा है कि वह अपने घर में डॉक्टरों की देखरेख में घर पे क्वारंटीन में हैं। रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव(+) हुए गोविंदा ने अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी Corona Virus का जांच करवा लेने का अपील की है.


सेहत की जानकारी दी:

अपनी Health के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता गोविंदा ने कहा है कि, 'मैंने अपना Corona Test कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी नियम/प्रोटोकल का पालन कर रहा हूं. आज सुबह(रविवार) हल्के लक्षणों के साथ मैं आज कोरोना पॉजिटिव(+) पाया गया हूं. उनके घर में बाकी सभी की Covid-19 की रिपोर्ट नेगेटिव(-) आई हैं.उनकी धर्म पत्नी सुनीता कुछ हफ्ते पहले Covid-19 से ठीक हुई है.'


लोगों से की अपील:

Bollywood के स्टार एक्टर गोविंदा (Govinda) ने आगे कहा कि, 'मैं इस परिस्थिति में अपने घर पर क्वारंटीन में हूं और Covid-19 की सभी नियम का पालन कर रहा हूं. मैं सभी लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने का अपील करता हूं. कृपया अपना ध्यान रखें और इस स्थिति का दट कर सामना करे.'


अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए बताई होम क्वारंटीन होने की बात:

एक्टर अक्षय कुमार ने अपने कोविड पॉजिटिव(+) होने की जानकारी देते हुए ट्विट करते हुए रविवार सुबह लिखा था, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह(रविवार) मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव(+) आई है. मैं सभी Covid नियम का पालन करते हुए अपने घर में क्वारंटीन में हूं. उम्मीद है में जल्द से जल्द काम पर वापस आउंगा.' 


2 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.