Haridwar Uttarakhand Kumbh Mela 2021 :- उत्तराखंड में 1 अप्रैल यानी आज से कुंभ मेले की शुरूआत, कुंभ मेले में जाने केलिए करना होगा करोना न...
Haridwar Uttarakhand Kumbh Mela 2021 :- उत्तराखंड में 1 अप्रैल यानी आज से कुंभ मेले की शुरूआत, कुंभ मेले में जाने केलिए करना होगा करोना नियम का पालन।
भारत में Corona वायरस की second wave दस्तक देचुकी है इस से सबकी हालात खराब हो रहे हैं। हमारे देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग Corona महामारी की चपेट में आ चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य में कुंभ मेला आज(1 April) से शुरू हो गया है। श्रद्धालु Haridwar में शुरू होने वाले कुंभ में आ रहे हैं। लोग देश के अन्य राज्यों से कुंभ मेले में सामिल होने केलिए पहुंच रहे हैं । अब 1 अप्रैल से अन्य राज्यों से हरिद्वार,उत्तराखंड के कुंभ मेले में आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे की कोरोना की निगेटिव(-) रिपोर्ट भी अपने साथ रखनी होगी।
1 अप्रैल से Haridwar के कुंभ मेले में भी उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी, जो अपने साथ 72 घंटे पहले की कोरोना वायरस टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के Railway स्टेशन, Airport, Bus स्टेशन और बॉर्डर की चौकियों पर रैंडम टेस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। Uttarakhand सरकार ने लोगों की जांच के लिए बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग की मसिन भी लगाए हैं। अन्य राज्य और अन्य देश से आने वाले लोगों का यहां टेस्ट किया जा रहा है।
Central government ने भी कुंभ मेले में जाने के लिए पहले ही कुछ गाइडलाइन जारी की थीं। इसके अनुसार श्रद्धालुओं को कुंभ मेला में आने से पहले उत्तराखंड सरकार के सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और Haridwar महाकुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को www.haridwarkkumbhmela2021.com Or www.haridwarkumbhpolice2021.com Website पर registration कराना होगा। इसके लिए इस वेबसाईट पर अपनी पूरी Information अपलोड करने के साथ 72 घंटे पहले तक की Covid-19 की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और Fitness प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। प्रमाणपत्र की डाउनलोड की गई रिसीप्ट मोबाइल में या इसका प्रिंट दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को कुंभ मेला में प्रवेश के लिए अनुमति दिया जाएगा।
अपने Mobile फोन में Aarogya Setu app का होना भी अनिवार्य किया गया है। कुंभ मेला में जाने वाले लोगों के पास 72 घंटे के अंदर कराए गए Corona टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। उत्तराखंड के High court ने राज्य सरकार को कोविड -19 के मद्देनजर कुंभ मेले में रोजाना 50,000 लोगों के Covid -19 परीक्षण करने का आदेश जारी किया है। High court ने पार्किंग और घाट क्षेत्रों में Mobile चिकित्सा की सुविधा और योग्य चिकित्सा टीम की तैनाती का निर्देश दिया है। High court ने राज्य सरकार को Central government द्वारा जारी किए गए Covid-19 मानक प्रक्रिया का सक्त से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है और 13 April तक उस पर रिपोर्ट मांगी है।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.