Britain के कॉर्नवाल में आयोजित G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए दुनियां के बड़े - बड़े नेताओं ने Covid-19 महामारी शुरू होने के पीछे का क...
Britain के कॉर्नवाल में आयोजित G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए दुनियां के बड़े - बड़े नेताओं ने Covid-19 महामारी शुरू होने के पीछे का कारण चीन के वुहान स्थित laboratory से वायरस के ब्याप ने की आशंका पर चर्चा की। वहीं, World Health Organisation (WHO) के प्रमुख का कहना है कि ये घातक वायरस के उद्गम को लेकर सामने आ रही सभी परिकल्पनाएं जांच के लिए खुली हैं। Britain के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कोरोना महामारी के वुहान की laboratory से लीक वायरस से फैलने की आशंका को लेकर अधिकारियों के ‘तुलनात्मक नोट’ और अधिक जांच की मांग करते हैं।
हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि ब्रिटेन को प्राप्त ‘सबसे विश्वसनीय’ सूचना के मुताबिक यह जानवरों से इंसान में फैला लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि उनके पास अब भी ‘सभी सवालों के जवाब नहीं हैं।’’ स्काई न्यूज ने रविवार को जब इस मामले में राब से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम चाहतें है कि मामले की समीक्षा हो और विशेषज्ञ सभी सवालों के जवाब के लिए चीन जाएं, ताकि हमारे पास पूरी तस्वीर हो, बजाय कि इन संभव, संभावित, मुमकिन विकल्प के।’’
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.