अमेरिकी आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने हाल फिलाल में एक बड़ा ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत कुछ iphone यूजर्स की बैटरी को फ्री म...
अमेरिकी आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने हाल फिलाल में एक बड़ा ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत कुछ iphone यूजर्स की बैटरी को फ्री में बदला जाएगा. लेकिन बैटरी बदलने से पहले ऐपल कंपनी इस बात की जांच करेगी कि वाकई ऐपल स्मार्ट फोन की बैटरी में कोई परेशानी है या नहीं.
बग के कारण आ रही परेशानी:-
कई सारे iPhone 11 यूजर्स ने apple कंपनी को Social Media पर और Email के जरिए शिकायत की थी कि उनके ऐपल फोन में बैटरी के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है. इस शिकायत के बाद ही इस कंपनी ने मुफ्त में बैटरी बदलने का ऐलान लिया. Apple कंपनी ने कहा है कि, 'iPhone 11 के कुछ मोबाइल फोन एक बग के कारण प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद से फोन में से तेजी से बैटरी खत्म होने जैसी समस्या देखी जा रही है. इसी कारण से फोन की बैटरी हेल्थ और परफॉर्मेंस में भी तकनीकी खराब हो रहे है.'
ये भी पढ़ें:-
ऐपल के 11 सीरिज के सभी फोनों में आरही है दिक्कत:-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 11 सीरीज के सभी मॉडल में यह समस्या देखने को मिल रहा है. सूत्रों मुताबिक बताया जा रहा है कि iOS 14.5 की अपडेट के साथ ही apple ने बग को ठीक कर दिया था. ऐसे में अगर आप एक iPhone यूजर है और आपने अभी तक सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया है तो आपके फोन में भी ये परेशानी शायद आ रही होगी
मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा ये मैसेज:-
इस कंपनी ने बताया है कि, 'जिन लोगो की iPhone 11 सीरीज के यूजर्स की बैटरी कोई परिसानी होगी उनको अपडेट करने के बाद 'Recalibration of the battery health reporting system was not successful. An Apple Authorized Service Provider can replace the battery free of charge to restore full performance and capacity' का मैसेज शो करेगा.
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.