Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

PUBG Mobile भारत में Battlegrounds Mobile India नाम से आएगा

भारत में PUBG Mobile   युजर्स के लिए आई बड़ी खबर. अब ये खबर बहत चर्चा में है कि PUBG Mobile भारत में जल्द से जल्द लॉन्च होने वाला है. इस गेम...

भारत में PUBG Mobile  युजर्स के लिए आई बड़ी खबर. अब ये खबर बहत चर्चा में है कि PUBG Mobile भारत में जल्द से जल्द लॉन्च होने वाला है. इस गेम का नाम बदल कर Battlegrounds Mobile India नाम कर दिया गया है. इसके लिए गेम बनाने वाली कंपनी ने अपने ऑफिशियल Facebook Page, YouTube channel और ऑफिशियल PUBG India वेबसाइट पर पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. 
PUBG Mobile
   {Image source: www.battlegroundsmobileindia.com}


पबजी मोबाइल के ऑफिशियल Social Media प्लेटफॉर्म से रिलीज किए गए पोस्टर में गेम के साथ Comming Soon लिखा हुआ है. इसके अलावा PUBG Mobile India का ऑफिशियल पेज नाम को भी बदल कर Battlegrounds Mobile India कर दिया गया है।PUBG Mobile India ने पिछले हफ्ते ही गेम के टीजर को जारी कर लिया था. लेकिन कुछ समय बाद इसको हटा दिया गया था. 


पिछले 1 साल से India में PUBG Mobile की वापसी का इंतजार हो रहा है, लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया है। PUBG गेम को बनाने वाली कंपनी KRAFTON ने कहा है कि भारत में नए Game की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। KRAFTON ने कंपनी ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्चिंग की तारीख के बारे में गेम बनाने वाली कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के लिए पहले Pre-Registration होगा और उसके बाद ही गेम को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को केवल भारत में ही एक्सेस किया जा सकता है।

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.