IPL 2021 के 18 वें मैच में Rajasthan Royals (RR) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) ने ...
IPL 2021 के 18 वें मैच में Rajasthan Royals (RR) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का मन बनाया. पहले बल्लेबाजी करने में उतरी Kolkata की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खो दिया और 133 रन बनाने में कमियाव हुई. टारगेट का पीछा करने में उतरी RR की टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया.
{Image source: firstpost.com}133 रन ही बना सकी कोलकाता नाइट राइडर्स :-
KKR कि टीम टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खो कर 133 रन बना ने में कमियाब हो सकी. Kolkata की ओर से Rahul त्रिपाठी ने सबसे अधिक 34 रन बना सके जबकि Dinesh कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकल गए. इसके अलावा Nitish राणा ने 22 रन बना पाए.
KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 24 रन के कुल योग पर अपने बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट गंवा दिए. Nitish राणा ने अच्छा खेल रहे थे लेकिन 45 के कुल स्कोर पर चेतन सकारिया ने कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया ओर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दिया।
नितीश राणा ने 25 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगा दिया. उनके 61 के स्कोर पर क्रिस मॉरिस ने कप्तान इयोन मोर्गन को रन आउट कर के KKR को चौथा झटका दिया. KKR ने अगले 5 विकेट सिर्फ 40 रनों पर गंवा दिए. इसमें Rahul त्रिपाठी और Nitish कार्तिक के भी विकेट शामिल हैं. राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों का सामना कर के 1 चौका और 2 छका लगाए. पूर्व कप्तान Kartik ने 24 गेंदों का सामना कर 4 चौके लगा दिए. पैट कमिंस के बल्ले से भी दश रन निकल गए.
RR के लिए मौरिस के अलावा चेतन सकारिया,जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता हासिल किए.
राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला:-
RR ने 134 रनों के टारगेट को 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे जबकि डेविड मिलर ने 24 रन बनाए.
दोनों टीमों का ये 5वां मुकाबला था. इस मैच से पहले दोनों टीम ने 1-1 मैच जीते थे जबकि 3-3 गंवा दिए थे. दोनों के खाते पर 2-2 अंक थे. KKR बेहतर नेट रन रेट के कारण 8 टीमों की तालिका में सातवें नंबर स्थान पर था जबकि RR सबसे नीचे था,लेकिन RR के इस जीत के बाद Rajastan को 4 अंकों के साथ 6 नंबर स्थान पर पहुंचा दिया है.
Rajasthan Royals (RR) की पूरी टीम:-
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग,अनुज रावत, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर,राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट,मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी, क्रिस मौरिस,शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान, केसी करियप्पा,चेतन सकारिया, आकाश सिंह और कुलदीप यादव ।
Kolkata Knight Riders (KKR) की पूरी टीम:-
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, रिंकू सिंह,टिम सीफर्ट, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव,सुनील नारायण, शिवम मावी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी,लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती,प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा,शेल्डन जैक्सन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग,करुण नायर, पवन नेगी और वेंकटेश अय्यर।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.