Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

IPL 2021 Highlights,MI vs PBKS : राहुल और क्रिस गेल के दमदार खेल से Punjab ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया

Punjab vs Mumbai: IPL 2021 का 17वां मुकाबला में PBKS और MI के बीच कल शाम 07:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. MI की टी...

Punjab vs Mumbai: IPL 2021 का 17वां मुकाबला में PBKS और MI के बीच कल शाम 07:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. MI की टीम ने बल्लेबाजों के बेकार प्रदर्शन के कारण DC के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वो उस हार को भूल कर वापसी करना चाहती थी.
IPL 2021, Match 17: Punjab Kings vs Mumbai Indians (PBKS vs MI) – Match Prediction
     {Image source: jansatta.com}

वहीं अगर पंजाब की बात करे तो उस ने जीत से शुरुआत की थी, मगर इसके बाद से उसकी टीम जूझती रही है. बुधवार को जब हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बनाने में कामियाब हुई. KL Rahul की अगुवाई वाली टीम अब तक सही कॉम्बिनेशन बनाने के लिए जोरदार संघर्ष कर रही थी.

कप्तान KL Rahul के नाबाद 60 रनों की पारी और क्रिस गेल के नाबाद 43 रनों की पारी की बजह से Punjab Kings ने Indian Premier League 2021(IPL-2021) के 17वें मैच में Mumbai Indians को 9 विकेट से हरा दिया। इस साल के सीजन-14 में Punjab Kings ने अपने पांच में से यह दूसरी जीत दर्ज कराई है। 

MI के खिलाफ इस मैच में PBKS के कप्तान राहुल ने टॉस जीत लिया और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। MI की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के गबाकर 131 रनों का स्कोर कर लिया था, जिसके जवाब में Punjab की टीम 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर 132 रन बना डाले।

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.