New COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना, काल बनकर टूट रहा है, बुधवार को एक बार फिर Covid19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में दर...
New COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना, काल बनकर टूट रहा है, बुधवार को एक बार फिर Covid19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज किया गया है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare, Government of India)द्वारा जारी किए गए आंकड़ों(Reports) के अनुसार पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 53,480 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है Or भारत में बढ़ती Corona Cases के कारण दुनिया में तीसरे (3) स्थान पर है. जिसमें से 11,434,301 लोग करोना वायरस से संक्रमण मुक्त (Covid Free) हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव कोरोना केस 5,52,566 है. जोकि कुल मामलों का 4.55% फीसदी है. इस Corona Virus के कारण आज 354 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई है।
Bharat में पिछले 24 घंटे में कोरोना(Corona) के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र(Maharashtra) में कुल 27,918 मामले, छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कुल 3,108, कर्नाटक(Karnataka) में कुल 2,975, केरल(Kerala) में कुल 2,389 और तमिलनाडु(Tamil Nadu) में कुल 2,342 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर भारत में मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र(Maharashtra) में 139 मौत, पंजाब(Punjab) में 64, छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में 35, कर्नाटक(Karnataka) में 21 और तमिलनाडु(Tamil Nadu) में 16 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
वैज्ञानिको ने इसे भारत में कारोना वायरस की दूसरी लेहर बता रहे हैं। बुधवार को Prime Minister Modi ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इस बारे में चर्चा कर के कहा है कि हमें Corona Virus की ‘दूसरी लहर’ को रोकने के लिए जल्द से जल्द सक्त कदम उठाने होंगे।
इसके अलावा देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन Program से अब तक 3.64 करोड़ Covid Vaccine की डोज लगाई जा चुकी है. देश में Covid-19 टीके की हर रोज 6.5% फीसदी डोज बर्बाद/नस्ट हो रही है जबकि तेलंगाना(Telangana) और आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) में यह बर्बादी करीब 17.6% और 11.6% फीसदी है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक्टिव केस(Active Cases) की संख्या 2,52,364 हो गई है।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.