भुवनेश्वर , ओडिशा के 9th और 11th के छात्र छात्री के लिए आई बड़ी खबर। ओडिशा में इस वक्त Corona तेजी से अपना पैर फैलाता जारहा है। ओडिशा स...
भुवनेश्वर, ओडिशा के 9th और 11th के छात्र छात्री के लिए आई बड़ी खबर।
ओडिशा में इस वक्त Corona तेजी से अपना पैर फैलाता जारहा है।
ओडिशा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में तेजी से बढ़ते Corona cases के चलते राज्य के स्कूल और गणसिख्या विभाग द्वारा संचालित समस्त सरकारी और बेसरकरी स्कूल और कॉलेज के 9th और 11th के सीख्या अप्रैल 30 तक बंद रहेगा।
इस कख्या के समस्त होस्टेल छात्र को तुरंत अपने अपने घर पे जाने की आदेश दिया है।
10th के और 12th के छात्र के सिख्यादान अप्रैल 25 तक जारी रहेगा।
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.