Reliance Jio के ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर है. रिलायंस जियो Reliance Foundation के साथ मिलकर हर महीने 300 मिनट की फ्री टॉकटाइम देने पर तेज...
Reliance Jio के ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर है. रिलायंस जियो Reliance Foundation के साथ मिलकर हर महीने 300 मिनट की फ्री टॉकटाइम देने पर तेजी से काम कर रहा है. इस ऑफर का फायदा कंपनी के JioPhone यूजर्स को ही मिलेगा, जो Corona महामारी के चलते अपना फोन रिचॉर्ज कराने में समक्ष नहीं हैं. इस सुविधा के तहत जियोफोन यूजर्स को रोजाना 10min तक किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर बात कर सकेंगे.
Reliance Jio ने PTI को दिए बयान में बताया है कि वह ऐसी पहली कंपनी होगी, जिसने अपने जिओफोन यूजर्स के लिए फ्री में टॉकटाइम देने का एलान किया है. मोबाइल कंपनी JIO का कहना है कि Covid-19 संक्रमण के चलते हुए भारत के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन लगा है. इसके चलते मोबाइल फोन यूजर्स को रिचार्ज कराने में दिकत आ रही है.
रिलायंस जिओ कंपनी ने कहा है कि फ्री Talktime के अलावा प्रत्येक JioPhone प्लान रिचार्ज करने पर जिओ फोन यूजर को उसी वैल्यू का अतिरिक्त रिचार्ज प्लान Free में मिलेगा. इस रिचार्ज के तहत आप सभिको डबल बेनिफिट प्राप्त होंगे. हालांकि, जिओ कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर को सालाना या JioPhone बंडल्डप्लान पर लागू नहीं किया जाएगा. ये प्लान उन लोगों को नहीं मिलेगा , जिनके फोन नंबर पर एक से अधिक सुविधाओं वाला कोई प्लान एक्टिव है.
No comments
Please do not enter any spam link in the comment box.